शहर के बीचोंबीच से गुजर रही रोहतक-पानीपत वाया गोहाना रेलवे लाइन पर दो साल पहले बनकर तैयार हुए एलिवेटेड ट्रैक का वीरवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद से लोकार्पण करेंगे।
शहर के बीचोंबीच से गुजर रही रोहतक-पानीपत वाया गोहाना रेलवे लाइन पर दो साल पहले बनकर तैयार हुए एलिवेटेड ट्रैक का वीरवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद से लोकार्पण करेंगे। सवा 4 किलोमीटर लंबे ट्रैक के निर्माण पर 315 करोड़ की लागत आई है। इससे न केवल बजरंग भवन, शीला बाईपास, न्यू बस स्टैंड व सेक्टर 6 की फाटक से राहत मिली, बल्कि झंग कालोनी व सुभाष नगर सहित आसपास की कालोनियों के बीच बेरोकटोक आवागमन हो रहा है।
रेलवे व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रोजेक्ट का आरंभ साल 2017 में हुआ था। दिसंबर 2020 में ट्रैक बनकर तैयार हो गया था। रेलवे ने पहले ट्रैक पर गाड़ियां चलाकर देखी। इसके बाद माल गाड़ी से टेस्टिंग की। साथ ही सीआरएम की तरफ से जांच पड़ताल की गई। इसके बाद प्रयास रहा कि पीएम मोदी या किसी केंद्रीय मंत्री से लोकार्पण कराया जाए। अब तय हुआ कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अक्तूबर को दोपहर साढ़े 12 बजे रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का लोकार्पण करेंगे।
Post a Comment